MP NEWS : इंदौर में बनेगा मध्य प्रदेश का पहला ऑक्सीजन पार्क, कवायद शुरू
इंदौर में मध्यप्रदेश (Indore Madhya Pradesh)का पहला ऑक्सीजन पार्क((oxygen park) बनाने की कवायद शुरू हो गई है। यह पार्क कनाडिया क्षेत्र में बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कनाडिया रोड(canadiya road) पर लगभग 12 एकड़ जमीन पर यह पार्क विकसित किया जाएगा, जहां एक लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। साथ ही, यहां इलेक्ट्रिक वाहनों(electric charging station) के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा।
यह जमीन मास्टर प्लान(master plan) में ग्रीन बेल्ट(green belt) के रूप में चिन्हित है और ऑक्सीजन पार्क( oxygen park) का निर्माण इंदौर नगर निगम द्वारा किया जाएगा। हालांकि, शुरुआत में इस जमीन पर गोशाला बनाने की योजना थी।
पार्क में अशोक, कदम, महुआ, नीम, पीपल, आम, बरगद और नीलगिरी जैसे पौधे लगाए जाएंगे, जो अधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते हैं। इन पौधों के माध्यम से इंदौर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा, इस परियोजना से इंदौर को अच्छी कार्बन क्रेडिट (urban credit) भी मिल सकेगी।