Movie prime

MP News: निर्माणकार्य में अनियमितता बरतना रोजगार सहायक को पड़ा महंगा, हुआ निलंबित

 

MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में ग्राम पंचायत लालखेड़ा में शांतिधाम निर्माण में अनियमितता व लापरवाही को लेकर ग्राम रोजगार सहायक जगदीश पंचोले को तत्काल शासकीय कार्यों से विरत कर दिया गया है। यह कार्रवाई जनपद पंचायत सीईओ ने प्रांरभिक जांच प्रतिवेदन के आधार पर की। जांच के बाद प्रकरण के निराकरण तक रोजगार सहायक को जनपद मुख्यालय अटैच किया गया है। इस दौरान 50 प्रतिशत मासिक पारिश्रमिक देय होगा। फिलहाल पंचोले की जगह लोकेश सेन को रोजगार सहायक का प्रभार दिया गया है।

विधायक ने सीएमओ को दिए समस्याओं के समाधान के निर्देश

खरगोन जिले में सनावद क्षेत्र से विधायक सचिन बिरला ने सीएमओ राजेंद्र मिश्रा को पत्र लिखकर नगर की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। 12 अगस्त को नपा की आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर नपा कार्यालय में पार्षदों की उपस्थिति में बैठक हुई थी। बैठक में जलकर, संपत्ति कर, नगर पालिका की दुकानों का किराया वसूलने और बाजार वसूली में तेजी लाने का निर्णय लिया गया था। शहर के लोगों व पार्षदों की मांगों व समस्याओं के समाधान पर विचार किया गया था। 

विधायक ने नपा प्रशासन को वार्ड 11 स्थित अटल पार्क उद्यान में सुलभ शौचालय निर्माण व झूले स्थापित करने, बुंदेला गली में पेयजल के लिए नवीन पाइप लाइन डालने, दो स्थानों पर सीसी रोड निर्माण, वार्ड 13 में वोल्टेज की कमी दूर करने पर्याप्त क्षमता का नवीन ट्रांसफार्मर लगाने, वार्ड 15 सोलंकी कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण, वार्ड 7 की लक्ष्मी गली में सीसी रोड निर्माण, तहसील रोड पर डामरीकरण, राज मंदिर गली में सीसी रोड निर्माण, मंडलोई मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण, कहार मोहल्ले से पुल तक रिटर्निंग वाल निर्माण, बैसवार मोहल्ले से कहार मोहल्ले तक पुल निर्माण, वार्ड 17 खानका क्षेत्र में पेयजल के लिए नवीन पाइप लाइन डालने, भैरव कॉलोनी में नाग मंदिर के पीछे 3 नवीन बिजली पोल लगाने, पेयजल के लिए नवीन पाइप लाइन डालने, ओंकारबाग कॉलोनी में सड़क डामरीकरण और नर्मदा पेयजल की प्रतिदिन आपूर्ति के निर्देश दिए थे।