MP News: प्रदेश के इस जिले में 42 बिजली उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, मौके पर मिली अमानक सफेद तार को जलाकर किया नष्ट
MP News: मध्य प्रदेश राज्य के मुरैना जिले में बिजली कंपनी द्वारा बधवार को सहायक यंत्री राजीव शर्मा व कनिष्ठ यंत्री अमित रंग दहाले के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई उप जेल के पीछे, पिपरघान रोड के अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में की गई। कार्रवाई के दौरान 42 ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए जो चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। इस कार्रवाई 42 किलो सफेद तार भी जब्त किए गए। जिन्हें जलाकर नष्ट किए गए। कार्रवाई के दौरान 25 लाख रुपए की बकाया राशि भी बकायादार उपभोक्ताओं से जमा कराई गई।
कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी बिजली उपभोक्ता नहीं कर रहे थे बिजली बिल जमा
मुरैना जिले में कार्रवाई के बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि शहर के कुछ उपभोक्ता कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे थे। जिसके चलते यह अभियान चलाया गया। आने वाले दिनों में भी यह वसूली अभियान निरंतर जारी रहेगा। बिजली कंपनी के अफसरों ने बताया कि जिन लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं, उन पर भी नजर रखी जाएगी कि वे बिजली चोरी तो नहीं कर रहे है, अगर वे बिजली चोरी करते पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समय पर बिजली बिल जामा करने का आग्रह किया है।