Movie prime

मप्र के इस शहर में 2500 करोड़ की लागत से बनेंगे 'ताज़' जैसे 16 नए होटल, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार 

 

MP News:  मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव में इंदौर होटल इंडस्ट्री एसोसिएशन भी प्रेजेंटेशन देने वाली है। इंदौर और उसके आसपास से पांच सितारा 16 होटल बनने वाले हैं जिसमें लगभग 2500 करोड रुपए का खर्च आएगा। 2028 से पहले यह सभी होटल बनकर तैयार हो जाएंगे।


 आपको बता दे इंदौर में कई नामी होटल बन रही है जिनमें से कुछ का काम शुरू हो गया है और कुछ का काम जल्दी शुरू होने वाला है। इन होटल में ताज और हयात जैसे बड़े नाम शामिल है। सिंहस्थ 2028 से पहले ज्यादातर होटल का काम पूरा कर लिया जाएगा और यहां आने वाले लोगों के लिए हर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। होटल के निर्माण से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

 350 बिस्तर का बनेगा स्पेशलिटी हॉस्पिटल 

 सुपर कॉरिडोर पर शकुंतला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट 350 बिस्तर का एक अस्पताल बनाने वाला है। समय पहले ही 90 करोड़ का प्लॉट खरीदा गया है जिसमें ट्रस्ट 500 करोड़ निवेश करेगा। इस अस्पताल में सभी तरह का इलाज आधुनिक तरीके से किया जाएगा इसके साथ ही मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।

तैयार हो रहे हैं ये होटल

सयाजी अंबर- 245 रूम


विवांता सुपर कॉरिडोर- 170 रूम


ओमनी रेजीडेंसी रिंग रोड- 140 रूम


आइटीसी वेलकम रिज़ॉर्ट कालाकुंड महू- 65 रूम


विवांता एयरपोर्ट पीथमपुर रोड- 150 रूम


ओमनी कालाकुंड- 100 रूम


ज़ोन बाय द पार्क एयरपोर्ट- 150 रूम


ओमनी ओएसिस बायपास इंदौर- 35 रूम


आइटीसी फॉर्च्यून बायपास- 60 रूम


ताज एयरपोर्ट- 350 रूम


नोवोटेल बायपास- 150 रूम


नोवोटेल-आइबिस सुपर कॉरिडोर- 400 रूम


हॉलिडे इन- 105 रूम


ग्रैंड हयात- 400 रूम


हयात प्लेस हयात वेबसाइट- 150 रूम


ग्रैंड शेरेटन (कमरे बढ़ाए)- 100 रूम