Movie prime

मप्र में खुलेगा नौकरी का पिटारा, इन विभागों में आएगी बंपर वैकेंसी, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान 

 
MP News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। मोहन सरकार के द्वारा अब फैसला लिया गया है कि कई विभागों में बंपर वैकेंसी होगी। मध्य प्रदेश में नौकरी का पिटारा खुलने वाला है।
2 लाख खाली पदों पर आएगी वैकेंसी 
मध्य प्रदेश में 2 लाख खाली पदों को भरा जाएगा। अगले 4 साल में मध्य प्रदेश में 2 लाख से अधिक पदों पर वैकेंसी होनी है। मोहन सरकार के इस निर्णय से मध्य प्रदेश के युवाओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।
राज्य में खुलेंगे 459 नए आंगनबाड़ी केंद्र
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें घोषणा किया गया कि मध्य प्रदेश में 459 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। इन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में सहायिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के पद श्रीजीत करने की मंजूरी दे दी गई है।
जल्द आएगा नोटिफिकेशन
मध्य प्रदेश में जो पद खाली है उसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा और भारती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। राज्य सरकार ने कहा कि राज्य से बेरोजगारी दूर करने के लिए जल्द ही सरकारी पदों पर वैकेंसी आएगी।
गारमेंट सेक्टर में महिलाओं को मिलेगी नौकरी 
मध्य प्रदेश की महिलाओं को गारमेंट सेक्टर में नौकरी मिलेगी और उन्हें ₹5000 का इंसेंटिव दिया जाएगा। गारमेंट सेक्टर में ट्रेनिंग देने के लिए महिलाओं के लिए अलग से ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा ताकि महिलाएं गारमेंट सेक्टर का काम सीख सके।
विभिन्न विभागों में खाली पदों का मांगा गया विवरण
मोहन सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पदों का विवरण मांगा है ताकि सभी विभागों में नए सिरे से भर्तियां की जा सके। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ शब्दों में कहा है कि जिन भी विभाग में खाली पद है उनका विवरण दिया जाए और वैकेंसी में किसी भी तरह की देरी न की जाए।
प्रमोशन में होगा आरक्षण का प्रावधान
मध्य प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण का विशेष प्रावधान होगा। सबसे पहले आरक्षित पद भरे जाएंगे इसके बाद बाकी लोगों को सीनियरिटी के आधार पर मौका मिलेगा।