Movie prime

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान,स्कूल में टॉप करने वाले बच्चों को साइकिल की जगह अब मिलेगा यह इनाम

 
Madhya Pradesh news: मध्य प्रदेश के मोहन सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अच्छी पढ़ाई से स्कूल में टॉप करने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री टॉप करने के अगले महीने ही इलेक्ट्रिक बाइक देंगे। पेट्रोल की चिंता नहीं करनी होगी क्योंकि यह इलेक्ट्रिक बाइक होगा जो चार्ज से आसानी से चलेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजधानी के कमला नेहरू सांदीपनी स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
सीएम की और भी खास घोषणाएं
  • उज्जैन में आइआइटी का सैटेलाइट सेंटर शुरू होगा।
  • दो साल में एमबीबीएस की सीटें 10 हजार करेंगे। मप्र इकलौता, जहां नीट पास करने के बाद सरकार मेडिकल एजुकेशन में भरपूर सहयोग दे रही है।
  • 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर 1500 रुपए।
बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं मुख्यमंत्री
 मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य के बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए ऐलान किया है कि अब उन्हें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दिया जाएगा। जो भी छात्र अच्छी तरह से पढ़ाई करेगा उसे सम्मान दिया जाएगा।
 इस दौरान मुख्यमंत्री ने 50 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार 94 हजार बच्चों को लैपटॉप की राशि मिलेगी और अगली बार 1 लाख मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप खरीद कर दिया जाएगा।
 इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 4.30 लाख विद्यार्थियों को साइकिल बांटी । आपको बता दे की अब मध्य प्रदेश के स्कूलों में टॉप करने वाले छात्र-छात्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पात्र होंगे। छात्र-छात्रा चाहे तो साइकिल के जगह ई बाइक का विकल्प दे सकते हैं।