MP News: भोपाल से इंदौर के बीच शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, इन रुटों पर चलेंगी ई-बसे और डबल डेकर बस
MP News: इंदौर से भोपाल के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है। बुधवार को इंदौर सिटी बस ऑफिस में AICTSL बोर्ड की बैठक हुई जिसमें बोर्ड अध्यक्ष और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस सेवा के पीपीपी मॉडल शुरू करने की योजना पर बात की। इसके लिए उन्होंने एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट मांगने का भी निर्देश दिया है।
बोर्ड ने इंदौर और भोपाल के बीच हेलीकॉप्टर शुरू करने की योजना लगभग बना ली है और यह काम पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। AICTSL के द्वारा इसके लिए हेलीपैड उपलब्ध कराया जाएगा और इसका संचालन एजेंसी के द्वारा किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक बेस की संख्या में होगी वृद्धि
इस महीने 50 में इलेक्ट्रिक बेसन की शुरुआत भी की जाएगी। आपको बता दे कि अभी बीआरटीएस पर 30 और अन्य मार्गो पर 50 इलेक्ट्रिक बस चलाई जा रही है। पीएम बस सेवा के अंतर्गत पहले चरण में केंद्र सरकार के द्वारा 150 इलेक्ट्रिक बस स्वीकृत की गई है।
बहुत पहले मध्य प्रदेश के कई रूटों पर डबल डेकर बस चलाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए ट्रायल उपलब्ध हो गया था लेकिन अभी तक इसका संचालन शुरू नहीं हुआ है। उम्मीद है कि जल्दी इसका रूट तय करके डबल डेकर बस की शुरुआत कर दी जाएगी।
बसों को लेकर फैसला
26 इंटर सिटी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द शुरु होगा।
इंदौर से भोपाल, उज्जैन, खरगोन, सेंधवा, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, धार-मांडव, महेश्वर जैसे मार्गों पर बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन बसों के संचालन हेतु चार्जिंग स्टेशन पीपीपी मॉडल पर स्थापित किए जाएंगे।
इंदौर से कोटा, मंदसौर होकर नीमच, जीरापुर एवं सोयत कला के लिए इंटर सिटी एसी बसों का संचालन जल्द शुरू होगा।
इंदौर से राजकोट, रायपुर, जयपुर, कानपुर, अहमदाबाद, उदयपुर, पुणे, मुंबई, अयोध्या, वाराणसी, दिल्ली, बांसवाड़ा, भुसावल और शहडोल, दमोह, ग्वालियर मार्गों पर बस संचालन के लिए टेंडर आदि की प्रक्त्रिस्या के लिए अनुमति दी गई।