Movie prime

MP News: मध्य प्रदेश के इस जिले में करोड़ों रुपए से होंगे निर्माण कार्य, नगर परिषद ने दी स्वीकृति

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य के खरगोन जिले में आने वाले समय में करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। नगर परिषद भवन में शुक्रवार को साधारण सम्मेलन का आयोजन हुआ।

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विभिन्न वार्ड में नवीन निर्माण के संकल्प पारित किए गए। नप को उम्मीद है कि गणगौर उत्सव तक पांच करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्य किए जाएंगे। नप अध्यक्ष डेमसिंह नार्वे, उपाध्यक्ष निर्मला राठौर, सभापति प्रहलादसिंह वास्कले, पार्षद लक्ष्मी पंवार, लता गोलकर, किरण मोरे, राजेश मंडलोई, नितिन मिश्रा, अजय बागदरे आदि की मौजूदगी 5 में हुए सम्मेलन में 32 से अधिक कायों को स्वीकृति दी गई। सब कुछ ठीक रहा तो मार्च 26 तक ये काम हो सकेंगे। फिलहाल नप के बन्हेर में इंद्रावती नदी तट पर गणगौर घाट का काम चल रहा है। अब अनकवाड़ी के बंजारा समाज की धर्मशाला के पास नदी तट पर गणगौर घाट बनेगा। 

नवीन कार्यालय नगर परिषद भवन में होंगे अनेक निर्माण कार्य 

नवीन कार्यालय नप भवन परिसर में गार्डन पेवर ब्लॉक, बाउंड्रीवॉल, सीसी रोड सहित शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने, खरगोन-बन्हेर रोड पर डिवाइडर-लाइटिंग कार्य और सांदीपनि स्कूल के पास सीसी रोड बनाया जाएगा। नप क्षेत्र स्थित श्मशान घाट पर टीन शेड, पानी व्यवस्था, फेंसिंग कार्य व सौंदर्याकरण कार्य होगा। इससे गमी के समय सहूलियत होगी।

वार्ड 6 में गणेश मंदिर के पास स्वागत द्वार बनेगा। नवलपुरा में सामुदायिक भवन बनेगा, इससे मांगलिक व सामाजिक कार्यों में आसानी होगी। किसानों की मुसीबत को देखकर

बन्हेर की आदिम जाति संस्था भवन से सड़क तक सीसी रोड की स्वीकृति दी गई। बन्हेर के वार्ड 14 में शासकीय मावि से हनुमान मंदिर तक नाली व सीसी रोड की स्वीकृति देने के साथ अन्य आवश्यक काम की स्वीकृति दी गई।

विशेष सम्मेलन में सीएमओ एसके पाराशर ने बहुमत के आधार पर प्रस्तावित कार्यों की जानकारी पार्षदों को दी। बाद में पक्ष-विपक्ष के पार्षदों में गहमागहमी के बीच स्वीकृति दी गई। अध्यक्ष नार्वे ने कहा सम्मेलन में विचार-विमर्श कर 32 से अधिक निर्माण कार्य कराने पर सहमति बनी है। जल्द निर्माण कार्य शुरू होंगे।