MP News: जल्द शुरू होगा पश्चिमी बायपास का निर्माण कार्य, 25 गांवों से ली जाएगी जमीन, इन क्षेत्रों का होगा विकास
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पश्चिमी बाईपास के फोर लेन रोड को मंजूरी मिल चुकी है और इसके बाद 25 गांव से जमीन अधिग्रहण का काम भी तेजी से किया जा रहा है। सामने जानकारी के अनुसार जमीन अधिग्रहण के काम में 6 से 8 महीने तक का समय लग सकता है।कोलार और हुजूर एसडीएम जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु करेंगे।
30 दिन में पेश होंगे दावे-आपत्ति
सामने जानकारी के अनुसार जमीन अधिग्रहण के लिए गांव का नाम खसरा नंबर रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा इसके बाद इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। यह सारी जानकारी अब प्रशासन के पहले ही मिल जाएगी। किसी भी तरह की अगर किसानों को आपत्ति है तो इसके लिए वह एसडीएम के पास आपत्ति दायर कर सकते हैं इस पर भी सुनवाई की जाएगी।
कहां-कहां से गुजेरगा नया रूट
नया बायपास रतनपुर सड़क से कोलर-रातीबड़ होते हुए भोपाल देवास रोड पर ग्राम फंदा कलां से जुड़ेगा। जिसकी कुल लंबाई 35.60 किलोमीटर होगी। इसके जरिए 1.50 घंटे का समय मात्र 30 मिनट में पूरा हो जाएगा।
खर्च होंगे 470 करोड़ रुपए
पूर्व में तैयार किए गए प्लान के हिसाब से रायसेन कलेक्टर के खाते में जमीन अधिग्रहण के लिए जमा 100 करोड़ रुपए अब भोपाल कलेक्टर के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके बाद कोलार और हुजूर तहसील के गांव आएंगे। इस बायपास के लिए 557 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। जिसमें 470 करोड़ रुपए खर्च होंगे