Movie prime

MP News: मप्र के इस शहर में 8 लेन ब्रिज का होगा निर्माण, टेंडर को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा कार्य 

 

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जल्द ही 8 लेन ब्रिज का निर्माण होगा। शहर के MR- 10 पर फोरलेन रेलवे ओवरब्रिज को 8 लाइन बनाया जाएगा। लगभग 50 करोड रुपए खर्च कर डेढ़ साल में ब्रिज का काम पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दे इस योजना 171 के प्रभावित प्लाट धारक इस दौरान IDA पर प्रदर्शन भी करने वाले हैं।

IDA कि शुक्रवार को होने वाली मीटिंग में इसके लिए टेंडर की मंजूरी मिलने वाली है। सामने जानकारी के अनुसार डेढ़ साल में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। संभव युक्त दीपक सिंह की उपस्थिति में होने वाली बैठक में अन्य योजनाओं को भी रखा जाएगा।

किसी बीच प्लॉटडर कौन है प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली।आपको बता दे इस योजना के जमीन पर पुष्प विहार कॉलोनी श्री महालक्ष्मी नगर न्याय नगर एक्सटेंशन कॉलोनी है।

किसान करेंगे प्रदर्शन

योजना डिनोटिफाई नहीं होने से प्लॉटधारकों को भूखंड पर भवन निर्माण की अनुमति नहीं मिल पा रही है, जबकि वे जमीन के एवज में करीब 5.84 करोड़ का भुगतान कर चुके हैं। सभी प्रभावित प्लॉटधारक व किसान आइडीए में जमा होकर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड बैठक आइडीए के बजाए संभागायुक्त कार्यालय में रखी गई है।