MP News: मुख्यमंत्री 31 को प्रदेश के इस जिले में करेंगे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिमा का अनावरण, 21 फिट रहेगी प्रतिमा की ऊंचाई
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 31 अगस्त को अंबाह का दौरा करेंगे। इस अवसर पर वे टेकचंद स्कूल के सामने स्थित पार्क में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 21 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा 9 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर स्थापित की गई है और इसे नगर और जिले के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
प्रतिमा अनावरण समारोह को लेकर नगर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। नगर पालिका अध्यक्ष अंजली जिनेश जैन, एसडीएम रामनिवास सिंह सिकरवार, तहसीलदार भारतेंदु सिद्धार्थ गौतम, भाजपा नेता बच्चूलाल गुप्ता, खेमसिंह भदोरिया, रामस्वरूप करोरिया और नगर पालिका प्रतिनिधि जिनेश जैन ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन, नगर पालिका और स्थानीय संगठन मिलकर सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं, ताकि कार्यक्रम सफल और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
पिछले कई महीनो से जारी है पार्क का सौंदर्याकरण
नपा अध्यक्ष अजंली जैन ने बताया कि पार्क का सौंदर्याकरण पिछले कई महीनों से जारी है और इसे बहु-स्तरीय तरीके से तैयार किया जा रहा है। पार्क में औषधीय और खुशबूदार पौधे, बगीचे, फव्वारे और हरे-भरे घास के मैदान लगाए गए हैं। बच्चों और युवाओं के लिए ओपन जिम, खेलकूद उपकरण, सैरपथ और बैठने की सुविधाएं स्थापित की गई हैं। पेयजल सुविधा के लिए बोरवेल और पंपहाउस की व्यवस्था की गई है। पार्क की सड़कें, प्रवेश मार्ग और पथप्रदर्शक संकेतक दुरुस्त किए हैं, साथ ही प्रकाश व्यवस्था और लाइटिंग का भी काम पूरा किया गया है। है।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जिनेश जैन ने बताया कि पार्क का यह सौंदर्याकरण नगरवासियों के लिए आकर्षक और सुविधाजनक स्थल बनाएगा। यह युवाओं और बच्चों के लिए व्यायाम, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए आदर्श स्थल बनेगा। साथ ही, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा उनके आदशों और राष्ट्रभक्ति की याद दिलाने का प्रतीक होगी।
वाजपेयी की प्रतिमा लगना गौरव की बात
प्रतिमा और पार्क के सौंदर्याकरण के बारे मेंनपाध्यक्ष ने कहा कि यह केवल भौतिक संरचना नहीं है, बल्कि वाजपेयी जी के सरल व्यक्तित्व, दूरदर्शिता, सहिष्णुता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। आने वाली पीढ़ियां इस प्रतिमा से सेवा, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेंगी। वही मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष जोश देखा जा रहा है और वे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए तैयार हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अंबाह में वाजपेयी जी की विशाल प्रतिमा लगना नगर और जिले के लिए गौरव की बात है।