MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव थोड़ी देर में पहुंचेंगे मुरैना के शनिश्चर मंदिर, जिले में कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
MP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर आज 31 अगस्त को मुरैना जिले के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 31 अगस्त को सुबह 10.25 बजे ग्वालियर से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और मुरैना जिले के ग्राम पिपरसेवा में सुबह 10:45 बजे पहुंचकर लोकल कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.35 बजे शनिश्चरा मंदिर पहुंचेगे, इसके बाद दोपहर 1 बजे वापस ग्राम पिपरसेवा के हेलीपेड पर पहुंचकर पोरसा के ओरेठी निगलेंगे। यहां दोपहर 1:10 बजे पहुंचेंगे। वे ओरठी में आसमानी माता मंदिर पर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद डेढ़ बजे रजौधा में सांदीपनि स्कूल के
कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 2.45 बजे अंबाह पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.10 बजे अंबाह से हेलीकॉप्टर ग्वालियर रवाना होंगे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। लगभग 600 जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। हेलीपेड से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल तक करीब दो किलोमीटर के मार्ग पर कांबिंग ऑपरेशन किया गया। इधर आयोजन स्थलों के निरीक्षण के लिए डीआईजी सुनील जैन, कलेक्टर अंकित अस्थाना व एसपी समीर सौरभ पहुंचेंगे। प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर भाजपा ने सभा स्थल पर आने वाले आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं की आवाजाही के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि भीड़ प्रबंधन में किसी तरह की समस्या न आए। सभा में शामिल होने वाले आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था भी की गई है।