MP News: 25 सितंबर तक मप्र के सभी शिक्षकों को हर हाल में करना होगा ये कार्य, वरना होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी
MP News: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है और आप विभाग के द्वारा बीते साल की तुलना में इस बार बेहतर रिजल्ट रहने के लिए शिक्षकों को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है।
त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद 25 सितंबर तक शिक्षकों को अपनी कार्य योजना हर हाल में बतानी होगी।अधिकारी रिजल्ट की समीक्षा करते हुए शिक्षकों को कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस करते हुए सुधारात्मक कक्षाएं लगाने के लिए भी कहेगे। आपको बता दे शिक्षकों की कार्य योजना की समीक्षा संयुक्त संचालक स्तर के अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा।
हर स्तर पर होगी मॉनीटरिंग
शिक्षा विभाग के द्वारा हर स्कूल का अच्छा रिजल्ट लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। इस बार शिक्षा का अतिथि शिक्षक के साथ-साथ प्रिंसिपल्स की भी जिम्मेदारी तय की गई है। अधिकारियों के द्वारा इसके लिए मॉनिटरिंग की जाएगी और अगर कोई शिक्षक स्कूल में जाकर वही करता है तो उसके खिलाफ तगड़ा एक्शन भी लिया जाएगा।
अच्छा परीक्षा परिणाम देने कार्ययोजना में छात्रवार डाटा, कमजोर छात्रों पर विशेष फोकस, विषयवार समीक्षा, परीक्षा पैटर्न आधारित अध्यापन और मानिटरिंग शामिल रहेगी।
स्कूलों को स्पष्ट करना होगी अपनी रणनीति
जिला शिक्षाधिकारी डीएस रघुवंशी ने जानकारी दिया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा साल 2026 के लिए बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है और इसके अनुसार 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगी और दसवीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली है। इसके लिए मात्र 5 महीने शेष रह गए हैं इसलिए तैयारी आज जोरों शोरों से की जा रही है।
25 सितंबर तक सभी शिक्षकों को अपने कार्य योजना सौंपनी होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस साल छात्रों का रिजल्ट कैसे बेहतर आएगा।