Movie prime

MP News: फीस जमा नहीं करने वाले छात्रों को परीक्षा से वंचित रखने हेतु नोटिस जारी करने के बाद मचा बवाल, विद्यार्थी हुए लामबंद

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में फीस जमा नहीं करने वाले छात्रों को परीक्षा से वंचित रखने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा नोटिस जारी करने के बाद बवाल मच गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिस के विरुद्ध अब छात्र भी लामबंद होने शुरू हो गए हैं। प्रदेश के खरगोन जिले में क्रातिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों ने फीस बढ़ोतरी को लेकर राज्यपाल से गुहार लगाई है। छात्रों का कहना है कि प्रवेश के समय जो फीस तय की गई थी, अब परीक्षा के समय उसे 7 से 8 गुना बढ़ा दिया गया है। यह अधिसूचना 17 जून 2025 को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जारी की थी। छात्रों ने इसे अन्यायपूर्ण, नीति और कानून के खिलाफ बताया है। 

छात्रों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

छात्रों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए ने बताया कि विश्वविद्यालय में अधिकांश विद्यार्थी अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। ये सभी आर्थिक रूप से कमजोर हैं। प्रवेश के समय तय फीस के आधार पर ही उन्होंने दाखिला लिया था। अब अचानक फीस बढ़ा दी गई है। इससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। कई छात्र कॉलेज छोड़ने की स्थिति में हैं। 

कुलगुरु ने आश्वासन देकर कराया था धरना खत्म

छात्रों ने बताया कि फीस बढ़ोतरी के खिलाफ 23 जून को कुलगुरु और कलेक्टर को आवेदन दिया गया था। इसके बाद धरना और आंदोलन भी किया गया। कुलगुरु ने आश्वासन देकर आंदोलन खत्म करवाया, लेकिन बाद में कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद छात्रों ने अनुविभागीय अधिकारी और विधायक को भी आवेदन दिया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 6 अगस्त को एक और सूचना पत्र जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि शेष फीस जमा नहीं करने पर परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। छात्रों का आरोप है कि इस सूचना पत्र पर किसी अधिकारी की मुहर या हस्ताक्षर नहीं है।