Movie prime

MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में 60 मिडी बसों का होगा संचालन, इन रुटों पर सफर होगा आसान 

 
MP News: ग्वालियर के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जिले में 60 मिडी ई बसों का संचालन किया जाएगा। इन सभी बसों का संचालन 10 रूटों पर किया जाएगा।
 एक तरफ जहां बस के संचालन का खबर सरकार के द्वारा दिया गया है वहीं दूसरी तरफ लोगों के दिमाग में सवाल है कि जब सड़क ही अच्छी नहीं है तो इन बसों का संचालन कैसे होगा। इसके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना सरकार के लिए भी चुनौती है क्योंकि सबसे पहले सड़क का हाल ठीक करना होगा।
मिलने वाली हैं ई-बस
पीएम ई-बस योजना के तहत निगम को ई-बस मिलने वाली हैं। ये 9 मीटर की लंबी मिडी ई-बस होंगी, जो संकरे मार्गों से भी होकर गुजर सकेंगी। एक बार में चार्ज होने पर 180 किलोमीटर तक आ-जा सकती हैं। बस की पहली खेप नवंबर-दिसंबर तक शहर में आएगी। अफसरों की मानें तो 2026 से शहर में ई बस चलना शुरू हो जाएंगी।
ई-बस सेवा के संचालन व संधारण के लिए रमौआ स्थित करीब तीन एकड़ में चार्जिंग स्टेशन, बस डिपो और आईएसबीटी पर दो एकड़ में चार्जिंग स्टेशन व बस डिपो बनाया जाएगा, इसके लिए टेंडर कर दिए गए हैं। ठेकेदार द्वारा 22 रुपए प्रति किलोमीटर और मिनी बसों के लिए 20 रुपए प्रति किलोमीटर लिया जाएगा, देखरेख निगम ही करेगा।
ये होने वाले हैं आगामी कार्य
-नगर निगम द्वारा रमौआ व जलालपुर स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) में करीब 15.50 करोड़ की लागत से सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य करेगा।
-रमौआ डिपो पर सिविल वर्क और आंतरिक इलेक्ट्रिकल वर्क 4.29 करोड़ और बसों की चार्जिंग के लिए एचटी कनेक्शन पर 7.31 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-आईएसबीटी में सिविल और आंतरिक इलेक्ट्रिकल कार्य पर 1.16 करोड रुपए।
-आईएसबीटी डिपो एक्सटर्नल इलेक्ट्रिकल कनेक्शन के लिए 2.73 करोड़ रुपये खर्च होंगे।