MP NEWS: मध्य प्रदेश के इन 6 शहरों की सड़कों पर दौड़ेगी 472 ई- बसें, ई बसों का संचालन GCC मॉडल पर होगा
मध्य प्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने बसें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है, प्रदेश की सड़कों पर इसी वर्ष दिसंबर तक 472 ई बस चला दी जाएगी। केंद्र सरकार की तरफ से मध्य प्रदेश को मिलने वाली 582 बसों में से 472 का अभी तक टेंडर जारी किया गया था। यह ग्रीन सेल कंपनी को दिया गया है। कंपनियां मध्यप्रदेश में 10 डिपो बनाएगी साथ ही 6 शहर की बस भी उपलब्ध करवाकर देगी।
ग्रीन सेल कंपनी को केंद्र सरकार 12 साल के लिए ऑपरेशनल एंड मेंटिनेस कॉस्ट भी देगी। सागर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल और इंदौर के लिए आवंटित की गई बसों में से 472 बस मीडी ई बस 26 सीटर और 110 मिनी ई बस 21 सीटर रहने वाली है। इन सभी ई बस का किराया नगर निगम की तरफ से तय किया जाएगा, ई बस का संचालन ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर मॉडल से होगा।
ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर से संबंधित फर्म बस खरीदेंगे और कंडक्टर ड्राइवर मेंटेनेंस की भी व्यवस्था खुद ही करेगी जिसका खर्च केंद्र सरकार देगी। ट्रैफिक के हिसाब से ई बस का रूट और टाइम बनाया जाएगा। बस में टिकटिंग के लिए नगर निगम अलग से एक एजेंसी तय करेगी ,बस का किराया जिले के एसपीवी स्पेशल परपज व्हीकल कमेटी तय करेगी इसके लिए आरटीओ से भी सलाह ली जाएगी।