MP new highway : एमपी के दो जिलों की किस्मत को खोल देगा यह नया हाईवे, नागपुर, भोपाल से होगी सीधी कनेक्टिविटी
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नए हाई की मंजूरी के साथ दो जिलों की किस्मत खुलने वाली है। इस नेशनल हाईवे के लिए राज्य सरकार की तरफ से 972.16 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट पर एमपी सरकार की कैबिनेट ने मोहर लगा दी है। राज्य सरकार ने नर्मदापुरम-टिमरनी हाईवे की मंजूरी दी है। इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।
नए हाईवे के निर्माण के बाद दोनों जिलों की नागपुर, भोपाल, औबेदुल्लागंज हाइवे से जुड़ जाएंगे। मरीजों और विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी साबित होगा। मंत्री परिषद से परियोजना को स्वीकृति मिलने के बाद राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। राज्यसभा सांसद नारोलिया ने कहा कि परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
उन्होंने सीएम मिलकर कैबिनेट की बठक में 72.18 किलोमीटर के नर्मदापुरम टिमरनी मार्ग निर्माण के लिए राशि स्वीकृति देने पर मुयमंत्री, मंत्रीपरिषद से चर्चा की। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नरोलिया मौजूद रहे। सिवनी मालवा के नपा अध्यक्ष जैन ने कहा मध्य प्रदेश के मुयमंत्री ने इसकी घोषणा लाड़ली बहन समेलन मंडी बानापुरा में की थी।
परियोजना लंबित होने पर जनप्रतिनिधियों ने लगातार प्रयास किए थे। इसके सार्थक एव सफल परिणाम मिले। इस परियोजना से क्षेत्र का विकास होगा। सिवनी मालवा इंदौर बैतूल, औबेदुल्लागंज नागपुर नेशनल हाइवे से सीधा जुड़ जाएगा। इससे मरीज को नागपुर इलाज कराने और विद्यार्थियों को इंदौर और भोपाल जाने के लिए सीधी सुविधा मिल जाएगी।