Movie prime

MP New Green Field : एमपी में 2335 करोड़ से बनेगा नया फोरलेन ग्रीन फील्ड हाईवे, भूमि अधिग्रहण पर प्रापर्टी मालिकों पर होगी नोटों की बारिश

नए ग्रीन फील्ड के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और जिन लोगों की प्रापर्टी इस हाईवे में अधिग्रहण के लिए आएगी, उन पर नोटों की बारिश होगी
 

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में सड़क व रेल मार्ग की बेहतर कनेक्टिविटी करने के लिए काम किया जा रहा है। जहां पर नए मार्ग की मंजूरी दी जा रही है। इसी बीच में इंदौर व उज्जैन की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नया फोरलेन ग्रीन फील्ड की मंजूरी दी गई है। 48 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट पर 2335 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की जाएगी। नए ग्रीन फील्ड के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और जिन लोगों की प्रापर्टी इस हाईवे में अधिग्रहण के लिए आएगी, उन पर नोटों की बारिश होगी।

यह ग्रीन फील्ड जहां से होकर निकलेगा, उसके आसपास की जमीन के रेट भी आसमान को छूने वाले है।  इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड हाईवे को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मोहर लगाई गई। इस ग्रीन फील्ड रोड में अंडर पास, पुल, जंक्शन और फ्लाई ओवर भी बनाए जाएंगे। यह इंदौर उज्जैन के बीच नया रोड होगा, जो इंदौर के एयरपोर्ट से आगे पितृपर्वत से सीधे उज्जैन तक जाएगा।

लोक निर्माण को दिया गया ग्रीन फील्ड बनाने का जिम्मा 

कैबिनेट की बैठक में 48 किलोमीटर लंबे इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड को एनयूटी मॉडल बनाने का निर्णय लिया गया। जहां पर इस ग्रीन फील्ड को नेशनल हाईवे द्वारा बनाए  जाने वाले एक्सप्रेस वे की तर्ज पर बनाया जाएगा। इस हाईवे के निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग एमपी को दिया गया है। जहां पर लोक निर्माण विभाग ने इंदौर-उज्जैन मार्ग की डीपीआर को तैयार कर लिया है।

जहां पर डीपीआर के अनुसार इस हाईवे के निर्माण के लिए लिंक रास्तों को जोड़ने के लिए सर्विस रोड बनाए जाएंगे। इसके अलावा लोगों के रोजगार स्थापित हो सके, इसके लिए होटल व अन्य प्रतिष्ठान बनाने के लिए भी इस हाईवे पर सर्विस रोड दिए जाएंगे, ताकि बेहतर परिवहन व्यवस्था के साथ लोगों के रोजगार भी स्थापित हो सके।