Movie prime

DA Hike MP: 21 लाख श्रमिको को मध्यप्रदेश सरकार ने दिया होली का तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता

 

MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने कृषि क्षेत्र व अन्य सेक्टर से जुड़े हुए श्रमिकों को महंगाई भत्ते के रूप में तोहफा दिया हैं। सरकार के इस फैसले से मध्यप्रदेश के 21 लाख श्रमिकों को सीधा लाभ मिलने वाला हैं। सरकार की तरफ से कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन भी निर्धारित कर दिया हैं।

सरकार के फैसले के अनुसार कृषि क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिका का न्यूनतम वेतन प्रति माह 9670 रुपये होगा। जबकि सरकारी विभागों में काम करने वाले श्रमिकों को 11 हजार 850 रुपये न्यूनतम वेतन निर्धारित किया गया हैं। सरकार के इस फैसले से श्रमिकों की तरफ से मिलीजुली प्रतिक्रिया आई हैं। इसमें श्रमिकों ने यह वेतन बहुत ही कम बताया हैं। श्रम विभाग की तरफ से इसके लिए पत्र जारी कर दिया हैं।

इंदौर हाईकोर्ट की तरफ से हाल में ही न्यूनतम वेतन निर्धारित करने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेशानुसार यह आदेश अप्रैल 2024 से लागू होंगे। हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार श्रम विभाग की तरफ से पत्र जारी कर दिया हैं।

मध्यप्रदेश में कृषि क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की संख्या ज्यादा हैं। इसलिए सरकार की तरफ से श्रमिकों का न्यूनतम वेतन बढ़ाना उनको राहत देने वाला हैं। हालांकि कृषि क्षेत्र के श्रमिकों को न्यूनतम वेतन से ज्यादा पहले ही मिल रहा हैं।

वहीं सरकार विभागों के श्रमिकों को 11,850 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। हालांकि सरकार के आदेश में टेक्सटाइल एवं मेड अप्स उद्योग, वूवन, निटेड और टेक्नीकल टेक्सटाइल फेब्रिक से बने अपेरल और फुट वियर निर्माण से जुड़े उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों को इन आदेशों से बाहर रखा गया हैं।

इन क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के वेतन का निर्धारण जल्द ही सरकार की तरफ से जारी किया जाएगा। इन क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के लगभग चार लाख से अधिक श्रमिक काम करते हैं। इन श्रमिकों को भी सरकार के तरफ से न्यूनतम वेतन निर्धारित करने का इंतजार कर रहे हैं।

वेतन बढोतरी 2024 से हुई लागू

श्रम विभाग की तरफ से जारी पत्र में मध्यप्रदेश के 21 लाख श्रमिमकों को महंगाई भत्ते के तौर पर 50 रुपये प्रति माह दिया गया हैं। पत्र के अनुसार यह वेतन वृद्धि जनवरी से जून 2024 के औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में हुई। जबकि दूसरे पाइंट की वृद्धि के आधार पर 1 अक्टूबर 2024 से की गई है।