Movie prime

MP News: मध्यप्रदेश में किसानों को खेत तालाब हेतु मिलेगा लाखों रुपए का अनुदान, बढ़ेगा सिंचाई का रकबा

खेत तालाब बनवाने के लिए एक ही दिन में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 255 आवेदन आ गए। अध्यक्ष जायसवाल का कहना है कि क्षेत्र में 500 से ज्यादा खेत तालाब बनवाने का टारगेट रखा गया है। सभी 15 जून से पहले बनकर तैयार हो जाएंगे। इससे किसान रबी के सीजन में भी अच्छे से सिंचाई कर सकेंगे।
 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य में किसानों को सरकार तालाब बनाने हेतु लाखों रुपए का अनुदान दे रही है। सरकार की फैसले से प्रदेश के हजारों किसान ऑन को लाभ मिलेगा। राज्य में सरकार द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न जनपद पंचायत क्षेत्रों में तालाब का काम शुरू किया गया है। जल गंगा संवर्धन योजना के तहत किसानों को सरकार से मिलने वाले अनुदान से तालाब बनने के बाद सिंचाई व्यवस्था में सुधार तो होगा ही होगा साथ ही साथ किसानों पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा। 

रतलाम जिले में बनेंगे 500 से अधिक खेत तालाब

मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न राज्यों में हजारों खेत तालाबों का निर्माण किया जाएगा। अकेले रतलाम जिले में ही 500 के तालाब बनाने का लक्ष्य रखा गया है। रतलाम जिले में 23 खेत तालाब की स्वीकृति हो चुकी है। रतलाम जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल ने शुक्रवार को जनपद परिसर में कैम्प लगवाया। 

खेत तालाब बनवाने के लिए एक ही दिन में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 255 आवेदन आ गए। अध्यक्ष जायसवाल का कहना है कि क्षेत्र में 500 से ज्यादा खेत तालाब बनवाने का टारगेट रखा गया है। सभी 15 जून से पहले बनकर तैयार हो जाएंगे। इससे किसान रबी के सीजन में भी अच्छे से सिंचाई कर सकेंगे।

खेत तालाब हेतु किसानो को मिल रहा है 4.50 लाख तक अनुदान

जल गंगा अभियान के तहत मनरेगा योजना में खेत तालाब बनाने के लिए साइज के आधार पर 1 लाख 40 हजार रुपए से लेकर 4.50 लाख रुपए अनुदान मिल रहा है। शुक्रवार को जब रतलाम जनपद पंचायत में खेत तालाब योजना का लाभ लेने के लिए कैम्प लगाया गया तो किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल ने बताया कि कैम्प इसलिए लगाया गया ताकि किसानों को योजना का लाभ देने में किसी भी प्रकार की कोई लेटलतीफी नहीं हो। सीईओ निर्देशक शर्मा ने बताया कि योजना का गांवों में प्रचार किया गया।