Movie prime

MP Expressway : मध्यप्रदेश से राजस्थान तक बनने वाले एक्सप्रेस वे का निर्माण रुका, कूनो प्रबंधन और एनएचएआइ में ठनी

श्योपुर में मुरैना से सवाई माधोपुर को जोड़ने के लिए गोरस-श्यामपुर नेशनल हाईवे का निर्माण चल रहा है, जिसकी लागत लगभग 209 करोड़ रुपये है।
 
 

मध्यप्रदेश से राजस्थान तक बनने वाले एक्सप्रेस वे का निर्माण को बीच में रोक दिया गया है। एक्सप्रेस वे का निर्माण  कूनो प्रबंधन और एनएचएआइ के बीच में विवाद के चलते रोक दिया गया है। मध्यप्रदेश से राजस्थान तक बनने वाले इस मामले में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह के बीच में बाचतीत के बाद समाधान किया जाएगा। 

कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतों ने कई बार मध्य प्रदेश से राजस्थान के जंगलों में प्रवेश किया, जिसके बाद वन विभाग ने चीता कारिडोर की आवश्यकता पर जोर दिया। हालांकि, यह कारिडोर अब तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुआ है। श्योपुर में मुरैना से सवाई माधोपुर को जोड़ने के लिए गोरस-श्यामपुर नेशनल हाईवे का निर्माण चल रहा है, जिसकी लागत लगभग 209 करोड़ रुपये है।

कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने इस हाईवे के निर्माण पर आपत्ति जताई है, यह कहते हुए कि 32 किलोमीटर का क्षेत्र चीता कारिडोर है। कूनो प्रबंधन ने एनएचएआइ से यहां एलिवेटेड रोड (लंबे पुल वाली सड़क) की मांग की है, ताकि चीतों और अन्य वन्यजीवों की आवाजाही में कोई बाधा न आए।

एनएचएआइ का कहना है कि कार्ययोजना के अनुसार केवल ढाई सौ मीटर की एलिवेटेड सड़क का निर्माण संभव है। एनएचएआइ के उप अभियंता विजय अवस्थी ने कहा कि हाईवे बनाने से पहले कूनो प्रबंधन की अनुमति ली गई थी, जिसमें एलिवेटेड रोड की शर्त नहीं थी। वहीं, मुख्य वन संरक्षक उत्तम कुमार शर्मा ने कहा कि चीता कारिडोर में लंबे एलिवेटेड रोड की सशर्त अनुमति दी गई थी, जिसे एनएचएआइ मानने को तैयार नहीं है।