MP संविदा शिक्षक परीक्षा का सिलेबस परीक्षा से 45 दिन पहले बदला, छात्रों की बढ़ी चिंता
MP News: मध्यप्रदेश में संविदा शिक्षक वर्ग-3 की भर्ती परीक्षा से ठीक पहले बड़ा बदलाव कर दिया गया है। इस परीक्षा का सिलेबस पूरी तरह से बदल दिया गया है, और अब उम्मीदवारों को 200 से ज्यादा नए टॉपिक पढ़ने होंगे। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब परीक्षा में सिर्फ 45 दिन बाकी हैं। छात्र परेशान हैं क्योंकि नए विषयों को पढ़ने और समझने के लिए उन्हें ज्यादा समय चाहिए।
नए सिलेबस में अब हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय शामिल हैं। कुल 100 नंबर की परीक्षा होगी, जिसमें हर विषय से अलग-अलग सवाल पूछे जाएंगे। अब तक छात्र सिर्फ हिंदी, पर्यावरण, संस्कृत और बाल विकास की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें नए विषयों में भी मेहनत करनी होगी।
विज्ञान में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, जबकि सामाजिक विज्ञान में इतिहास, भूगोल, राजनीति और अर्थशास्त्र के टॉपिक जोड़े गए हैं। छात्रों का कहना है कि ये विषय पांचवीं क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए जरूरी नहीं हैं, फिर भी इन्हें शामिल किया गया है।कई छात्रों ने कहा कि जिन लोगों ने आर्ट्स या कॉमर्स से पढ़ाई की है, उनके लिए गणित और विज्ञान जैसे विषय अब बहुत कठिन हो गए हैं। कम समय में इन्हें समझना मुश्किल होगा। पुराने सिलेबस को ज्यादा संतुलित और सरल माना जा रहा था।