Movie prime

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल :एमपी बोर्ड की सभी परीक्षाओं में अपार आईडी देनी होगी

MP Board of Secondary Education: Apaar ID will have to be given in all the examinations of MP Board
 

MP Board of Secondary Education : आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं के आवेदन भरने के दौरान अपार आईडी देने का प्रावधान लागू कर दिया गया है। अगले सत्र से केवल वे ही विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे जिनकी अपार आईडी होगी। सत्र 2025-26 के लिए 9वीं से 12वीं तक भरे जाने वाले आवेदन पत्रों में अपार आईडी को वैकल्पिक किया गया है। अगले सत्र, यानी 2026-27 से, यह व्यवस्था अनिवार्य रहेगी। इस संबंध में मंडल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Apaar ID : 12 अंकों की डिजिटल पहचान अपार आईडी कार्ड (digital identity apaar id card) का संक्षिप्त रूप है। यह भारत सरकार( Government of India) द्वारा छात्रों के लिए शुरू की गई एक 12 अंकों की डिजिटल पहचान है। यह एक विशिष्ट आईडी (Apaar ID)है जो छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड जैसे कि Marksheets, Degrees, Certificates, Scholarships, Awards और अन्य क्रेडिट को डिजिटल रूप से संग्रहित करती(Apaar ID) है। अपार आईडी(Apaar ID) कार्ड छात्रों को अपने शैक्षणिक इतिहास को एक ही स्थान पर एक्सेस करने और प्रबंधित करने में मदद करता है, चाहे वे किसी भी स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे हों। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू शिक्षा मंत्रालय(MP Board of Secondary Education) छात्रों के लिए अपार आईडी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और डिजिटल इंडिया अभियान (Digital India Campaign) के तहत लागू कर रहा है। अपार आईडी(Apaar ID) के माध्यम से बोर्ड (MP Board of Secondary Education) का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, डिजिटल और विश्वसनीय बनाना है। यह कदम न केवल छात्रों की पहचान को सुनिश्चित करेगा, बल्कि भविष्य में परीक्षा और परिणाम से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी को रोकने में भी मदद करेगा। (MP Board of Secondary Education)