MP Board Exam Time Table 2025-26: मप्र बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल, इस बार परीक्षा में इन नियमों का करना होगा पालन
Aug 14, 2025, 11:43 IST
MP Board Exam Time Table 2025-26 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 6 महीने पहले ही परीक्षा का समय सारणी जारी कर दिया गया है ताकि छात्राओं को परीक्षा देने से पहले टाइमिंग का पता चल जाए और वह अच्छे से तैयारी कर सके।
12वीं बोर्ड की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होंगी। जबकि, 10वीं बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी। आपको बता दे कि दोनों ही परीक्षाओं में पहला पेपर हिंदी विषय का ही होने वाला है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी बोर्ड एग्जाम के टाइम टेबल के द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार, 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 3 मार्च यानी कुल 19 दिन चलेगी। वहीं, 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 2 मार्च तक 9 दिन ही चलेगी।

15 मिनट पहले लेनी होगी एग्जाम में एंट्री
MP Board परीक्षाओं का टाइम सुबह 9 से 12 बजे के बीच निर्धारित किया गया है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे तक पहुंचना होगा। निर्धारित समय से 15 मिनट पहले आने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल सकेगा। बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल कार्यक्रम में अगर शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित रहेगी।