सफर होगा आसान! भोपाल से यूपी बिहार के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें किस दिन से शुरू हो गई यात्रा
Jul 13, 2025, 15:33 IST
Vande Bharat Express train: राजधानी भोपाल से यूपी बिहार के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन जल्द होने वाला है। अगस्त के महीने तक इसके लिए रैक भोपाल पहुंच जाएगा। अरे पहुंचने के बाद ट्रायल शुरू हो जाएगा। यूपी बिहार के लिए ट्रेन का संचालन सितंबर के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है।
भोपाल से पटना के लिए वीकली ट्रेन छोड़कर कोई भी ट्रेन रोजाना नहीं चलती। भोपाल से लखनऊ के लिए चलने वाली ट्रेन भी वीकली है जिसमें काफी भीड़ देखने को मिलती है यही वजह है कि लोगों को टिकट लेने में परेशानी आती है।
3 साल पहले भोपाल से पाटलिपुत्र और लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का रेल मंत्रालय ने घोषणा किया था लेकिन अब रेल मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार है। रेल मंत्रालय की हरी झंडी मिलते ही ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सिटिंग कोच बेंगलुरु में बनाए जाते हैं और स्लीपर कोच चेन्नई में बनाए जाते हैं। जल्दी सेटिंग कोच भोपाल आने वाला है जिसके बाद यात्रा शुरू हो जाएगा।
भोपाल से यूपी और बिहार का सफर होगा आसान
भोपाल से यूपी और बिहार के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से सफर बेहद आसान हो जाएगा और बेहद कम समय में लंबी दूरी तय की जा सकेगी। जल्दी यात्रा शुरू होने वाली है और इसके लिए सितंबर तक की डेट लाइन रखी गई है। रेलवे के अधिकारियों की माने तो इन ट्रेनों के संचालन के लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है। सितंबर अक्टूबर तक हर हाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन यूपी बिहार के लिए शुरू कर दिया जाएगा। यात्रियों के द्वारा लंबे समय से यूपी बिहार के लिए एक स्पेशल ट्रेन की मांग की जा रही थी जो कि पूरे सप्ताह चले।