Movie prime

MP Board Exam Result Live: मध्यप्रदेश में 12th कक्षा के 7 लाख से अधिक बच्चों का परिणाम थोड़ी देर में होगा जारी, यहां देखें रिजल्ट चेक करने का सबसे आसान तरीका

 

12th Result 2025 MP Board: मध्यप्रदेश राज्य में आज 12वीं कक्षा के लाखों बच्चों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव थोड़ी देर बाद आज सुबह 10:00 बजे 12th कक्षा की परीक्षा परिणाम जारी करने हेतु सीएम हाउस सिओपचारिक घोषणा करेंगे। पाठकों को बता दें किं आज एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की  12वीं कक्षा एवं डीपीएसई मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम सुबह 10 बजे जारी करेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समत्व भवन से इसके औपचारिक घोषणा करेंगे। 

एमपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार शामिल 16 लाख से अधिक बच्चे

इस बार मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्रदेश के कुल 16,60,252 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मध्य प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद पिछले काफी समय से बच्चे परीक्षाओं के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एमपी बोर्ड के तहत 12th कक्षा की परीक्षा में इस बार 7 लाख 6 हजार पिक्चर की शामिल हुए थे। 

अब इन बच्चों का परीक्षा परिणाम चेक करने का समय आ गया है। मुख्यमंत्री की औपचारिक घोषणा होने के बाद सुबह 10:00 बजे एमपी बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम लाइव कर दिया जाएगा। 

आईए देखते हैं परीक्षा परिणाम चेक करने का सबसे आसान तरीका 

मध्य प्रदेश राज्य में आज जारी होने वाले 12वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम का आप भी इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि थोड़ी देर में बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (12th exam result live MP) लाइव कर दिया जाएगा। रिजल्ट चेक करना हेतु आपको सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर विकसित करनी होगी। 

इसके बाद रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Know Your Result विकल्प का चयन कर अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक (एप्लिकेशन नंबर) दर्ज करके आप परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। 12वीं कक्षा के परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप MPBSE Mobile App या MP Mobile App और Digi locker App के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

परीक्षा परिणाम चेक करने हेतु बोर्ड के अधिकृत पोर्टल का ही करें उपयोग

12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम (MP board result) देखने हेतु बोर्ड के अधिकृत पोर्टल का उपयोग करने की सलाह दी गई है। मध्य प्रदेश राज्य की मोहन यादव
सरकार और एमपी शिक्षा बोर्ड  दोनों ने ही छात्रों से अपना परीक्षा परिणाम चेक करने हेतु अधिकृत पोर्टल्स का उपयोग करने की अपील की है। इस दौरान बोर्ड की तरफ से परीक्षार्थियों को कहा गया है कि प्रणाम चेक करने के दौरान किसी अफवाह या अनाधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा न करें।