Movie prime

मध्य प्रदेश के इस जिले के 242 से ज्यादा गांवों में बनेगी पक्की सड़कें, सर्वे में सामने आई जरूरत

 

MP News: भारत सरकार द्वारा कराए गए तीन अलग-अलग एजेंसियों के सर्वे में 242 से ज्यादा गांवों को चिह्नित किया गया है, जहां अब पक्की सड़कों का निर्माण किया जाएगा। ये गांव ऐसे हैं जहां अब तक सड़क सुविधा नहीं थी या फिर रास्ते बेहद खराब स्थिति में थे। सर्वे में सैटेलाइट इमेज और जमीनी हकीकत के आधार पर गांवों की पहचान की गई है।

इन गांवों के लिए सड़क निर्माण प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही टेंडर निकालकर काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे दूर-दराज के इलाकों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जा सकेगा। साथ ही ग्रामीणों को स्कूल, अस्पताल और मंडियों तक पहुंचने में भी आसानी होगी।

जिले में 7 जनपद पंचायतें और 460 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें 1229 गांव शामिल हैं। सर्वे में जनपद पंचायत दमोह के 43, पथरिया के 26, बटियागढ़ के 31, हटा के 20, पटेरा के 37, जबेरा के 31 और तेंदूखेड़ा के 54 से ज्यादा गांव शामिल किए गए हैं।

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। राशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन गांवों में पक्की सड़कें बनाई जाएंगी।