Movie prime

MP के इस जिले में 12 से अधिक चोरी के मामले पकड़े, प्रकरण दर्ज 

 

MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में गिरते राजस्व और बढ़ते विद्युत चोरी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को बिजली कंपनी की टीम ने एई नीरज शाक्य के मार्गदर्शन में शहर के प्रमुख क्षेत्र पोरसा चौराहा और हाथी गड्डा पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए और संबंधित उपभोक्ताओं पर हजारों रुपए की बिलिंग की गई।

कार्रवाई में जेई अंबाह शहर सहित अखिलेश शर्मा, राहुल शर्मा, सूरज तोमर, मयंक शुक्ला, सोनू गुर्जर और योगेंद्र गुर्जर की विशेष भूमिका रही। टीम ने मौके पर विद्युत कनेक्शन काटने के साथ-साथ अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के विरुद्ध विधिवत प्रकरण भी तैयार किए। बिजली कंपनी ने ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान होता है और आम उपभोक्ता पर भी आर्थिक बोझ बढ़ता है। विभाग का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर रूप से जारी रहेगी और किसी को भी अवैध रूप से बिजली उपयोग करने की अनुमति नहीं दी।

बिजली कंपनी ने किया अंबाह शहर के नेहरू पार्क में मेंटेनेंस का काम शुरू

मुरैना जिले के अंबाह शहर में बिजली कंपनी ने नेहरू पार्क के सामने बिजली कंपनी द्वारा शुक्रवार को बिजली लाइन के रख-रखाव और सुरक्षा के लिए पेड़ों की कटाई और छटाई का कार्य किया गया। विभाग का कहना है कि पार्क के पास लगे बड़े पेड़ों की शाखाएं बिजली लाइनों के बहुत करीब हैं। जिससे वायुरोधी खतरा बढ़ सकता है। इसी वजह से सुरक्षा के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से कर्मचारी पेड़ों की छंटाई और कटाई में लगे हुए थे। कई बड़ी शाखाओं को हटाया गया और गिरे हुए पत्तों और शाखाओं को तुरंत साफ किया गया। इस कार्य के दौरान पार्क और आसपास के मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा और सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए लाइट बंद रही। विभाग ने लोगों से अपील की कि इस दौरान सड़क पर सावधानी बरतें और कार्य क्षेत्र के पास बच्चों को न जाने दें।