MP news : मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी 7 जुलाई से शुरू, खरीदी चलेगी बस इतने दिन
मध्यप्रदेश में इस बार ग्रीष्मकालीन मूंग की सरकारी खरीदी 7 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगी। समर्थन मूल्य 8682 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। इसके लिए किसानों से पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब मंडियों में मूंग की आवक धीरे-धीरे बढ़ रही है।
खासतौर पर बाजार में इन दिनों मूंग की हलचल तेज हो गई है। राज्य सरकार ने इस खरीदी सीजन में प्रदेश के 36 जिलों को शामिल किया है, जिनमें इंदौर, देवास, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, हरदा जैसे प्रमुख उत्पादन क्षेत्र भी हैं। किसानों को इस बार प्रति हेक्टेयर अधिकतम 12 क्विंटल मूंग बेचने की अनुमति दी गई है, जबकि एक किसान अधिकतम 100 क्विंटल तक की उपज मंडी में बेच सकेगा।
छावनी मंडी के व्यापारियों के अनुसार, बाजार में इन दिनों मूंग मोगर की क्वालिटी 6500 से 6800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है, वहीं मूंग पोलिश की कीमत 7000 से 7200 रुपए के बीच चल रही है। हालांकि, समर्थन मूल्य इससे ऊपर है, ऐसे में उम्मीद है कि कई किसान मंडियों के बजाय सरकारी उपार्जन केंद्रों पर अपनी उपज बेचना पसंद करेंगे।
व्यापारियों का कहना है कि इस बार मूंग की फसल अच्छी हुई है, लेकिन अलग-अलग कारण से कुछ क्षेत्रों में कटाई प्रभावित हुई थी। इसका असर मूंग की आवक और क्वालिटी दोनों पर देखा जा रहा है। वहीं, मंडी में अच्छी क्वालिटी की मूंग की मांग बनी हुई है, जिससे प्राइवेट व्यापार भी सीमित मात्रा में जारी है। मंडी में चने के भाव में आज 100 रुपए प्रति क्विंटल तक की तेजी दर्ज की गई। व्यापारियों के मुताबिक, बाजार में मांग निकलने लगी है, खासकर दाल मिलों और स्टॉकिस्टों की ओर से खरीद बढ़ने से भाव में उछाल आया है।