Movie prime

मप्र में मानसून दिखाएगा असली रंग: 14 से 18 सितंबर तक राज्य के इन जिलों में होगी आफत की बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

 

Madhya Pradesh weather alert news:  मध्य प्रदेश में सितंबर के महीने में भी आफत की बारिश हो रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार होने वाली बारिश की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिक कौन है अगले 5 दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 एक बार फिर से मानसून वापस लौट आया है जिसकी वजह से राज्य में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। 14 से 17 सितंबर तक राज्य में एक बार फिर से तूफानी बारिश होने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

 आज इंदौर जबलपुर नर्मदा पुरम संभाग में भारी बारिश हो सकती है। रीवा सागर शहडोल संभाग में मौसम वैज्ञानिकों ने हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल के कड़ी में बना रहे कम दबाव क्षेत्र की वजह से राज्य में 14 से 18 तारीख तक तूफानी बारिश होगी। के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी तक 36.3 इंच बारिश हो गई है जो की सामान्य से 9% अधिक है।

 अगले 24 घंटे की बात करें तो राज्य के 30 से अधिक जिलों में झमाझम बारिश होगी वहीं कई जिलों में तो बारिश आज रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। 17 तारीख तक राज्य के अधिकतर जिलों में दो पानी बारिश होगी मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। बारिश की वजह से राज्य के लोगों की परेशानियां एक बार फिर से काफी ज्यादा बढ़ सकती है।

प्रदेश के भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में बारिश का कोटा फुल हो चुका है। हालांकि इन जिलों के लोगों को अभी भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है यहां अभी भी बारिश होती रहेगी।