Movie prime

पर्यटन स्थल बना मोहना संगम मंदिर, घाट निर्माण कार्य पूरा

 

Burhanpur News: शहर से चार किलोमीटर दूर स्थित ताप्ती और मोहना नदियों के संगम पर बना प्राचीन मोहना संगम मंदिर अब एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। इस मंदिर को संगमेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है। करीब छह करोड़ रुपये की लागत से मंदिर और आसपास के क्षेत्र का विकास कार्य चल रहा है, जिसमें 80% काम पूरा हो चुका है।

मंदिर तक पहुंचने के लिए घाट का निर्माण पूरा हो गया है। यहां अब भक्त श्रावण मास में स्नान और दर्शन दोनों का लाभ ले सकेंगे। विकास कार्यों में घाट, बैठक व्यवस्था, गार्डन, हॉल, शौचालय, पार्किंग, रेलिंग और मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण शामिल है। मंदिर मार्ग पर नया प्रवेश द्वार भी तैयार हो रहा है।

इस परियोजना की शुरुआत सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की पहल पर हुई थी। डेढ़ साल पहले शुरू हुए काम के बाद अब यह स्थान भक्तों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।

पहले यहां तक पहुंचना मुश्किल था, लेकिन अब टू-लेन डामर सड़क का निर्माण तेज़ी से हो रहा है। बिजली लाइन की शिफ्टिंग के कारण थोड़ी देरी जरूर हुई, लेकिन यह काम भी अंतिम चरण में है।