Movie prime

Soybean: मोहन यादव सरकार ने किसानों को दिया नवरात्रि तोहफा, सोयाबीन उत्पादकों को मिलेगा अब 5328 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य

 

Soybean Rate Update: मप्र सरकार द्वारा सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए भावांतर भुगतान योजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है। सोमवार को कलेक्टर भव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजना का लाभ वास्तविक किसानों को ही मिले। सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य के तहत सोयाबीन का मूल्य 5328 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को मंडियों में पारदर्शी तरीके से फसल बेचने का मौका मिले, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। योजना के तहत किसान 3 अक्टूबर से पंजीयन करा सकेंगे। वहीं 24 अक्टूबर से सोयाबीन की खरीदी शुरू होगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जो लॉट पिछले दिन के मॉडल रेट से कम दाम में बिकते हैं, उनका नमूना संरक्षित किया जाए और यह जांच की जाए कि वह लॉट एफएक्यू ग्रेड का है या नहीं।

प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव

एबीआयएस 4435 अडाणी 4600 अवी 4475 बैतूल सतना 4660 कोरोनेशन 4465 धानुका 4580 धीरेंद्र 4590 दिव्य ज्योति 4425 हरिओम 4625 आइडिया 4460 केएन एग्री 4430 खंडवा 4400 एमएस सॉल्वेक्स 4425 नीमच 4575 पतंजलि फूड 4465 प्रकाश 4430 प्रेस्टीज 4325 रामा फास्फेट 4350 राम जानकी देवास 4475 आरएच सॉल्वेक्स सिवनी 4450 सांवरिया 4500 सोनिक 4400 स्नेहिल 4600 स्काईलार्क 4550 सूर्या फूड 4550 विप्पी 4450 रुपए। धुले दिसान 4720 मालेगांव 4675 मोअल 4660 नंदूरबार 4680 ओमश्री 4700 संजय 4690 रुपए। नागपुर - आदित्य 4650 एबीआयएस 4575 गोयल 4550 श्यामकला 4600 शालीमार 4650 तान्या 4701 रुपए। कोटा गोयल 4500 महेश 4925 सोयुग 4600 रुपए।