Movie prime

मिट्टी एक नई पहचान’ वेब सीरीज में गांव, खेती और समाज की सच्चाई दिखाई गई

 

Chhatarpur News: शहर का एक कलाकार टीवी और फिल्मों में काम करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय किया है। हाल ही में आई उनकी वेब सीरीज ‘मिट्टी एक नई पहचान’ ओटीटी पर काफी लोकप्रिय हो रही है और इसे नंबर वन रेटिंग मिल रही है।

यह सीरीज आधुनिक खेती पर आधारित है, लेकिन इसमें गांव की समस्याएं, सामाजिक रिश्ते और भावनाओं को भी दिखाया गया है। कहानी में एक युवक राघव, जो एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करता है, अपने गांव लौटता है और खेती की दयनीय हालत देखकर दादा का कर्ज चुकाने का फैसला करता है। इसमें राघव का साथ बैजू और माहू देते हैं। सभी कलाकारों का अभिनय दर्शकों को पसंद आ रहा है। यह कहानी आठ एपिसोड में दिखाई गई है और इसका अगला भाग भी जल्द आ सकता है।

इस वेब सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मलीहाबाद में हुई है और निर्देशन दो लोगों ने मिलकर किया है। अभिनेता ने इससे पहले 'माइनस थर्टी वन', 'लापता लेडीज', 'टपक', 'वध', और कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है। आने वाली फिल्मों में 'नौसिखिए', 'बहरूपिया', और 'जस्ट फीलिंग' शामिल हैं। वेब सीरीज की बात करें तो उन्होंने 'पुस्तक', 'गुल्लक', 'मामला लीगल है', 'दुपहिया' और अब 'मिट्टी एक नई पहचान' में काम किया है। आने वाले समय में वे 'सिविल लाइंस' और 'टीवीएफ' की वेब सीरीज में भी नजर आएंगे।

शहर के इस कलाकार ने अभिनय की शुरुआत नाटकों से की थी। पढ़ाई के दौरान उन्होंने स्कूल में नाटकों में भाग लेना शुरू किया। गर्मी की छुट्टियों में गांधी आश्रम में लगने वाली एक कार्यशाला में उन्होंने अभिनय की बारीकियां सीखीं। यहीं से उनका सफर शुरू हुआ, जो अब मुंबई तक पहुंच चुका है।