Movie prime

निर्वाचन अधिकारी नहीं पहुंचे तो भड़के मछुआ समिति के सदस्य, किया प्रदर्शन

 

Chhatarpur News: बल्देवगढ़ तहसील क्षेत्र की करुवा मत्स्य उद्योग सहकारी समिति मर्यादित गनेशपुरा का चुनाव निर्धारित तिथि पर नहीं हो सका। रविवार को निर्वाचन प्रक्रिया टल जाने से नाराज सदस्यों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने समिति के संचालक मंडल का चुनाव 18 अगस्त को राजेंद्र विपणन सहकारी समिति बल्देवगढ़ में कराने का आदेश जारी किया था। इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में मनीष खरे की नियुक्ति हुई थी, लेकिन वे निर्धारित समय पर निर्वाचन स्थल पर नहीं पहुंचे।

समिति प्रबंधक हजारी विश्वकर्मा ने जब फोन पर बताया कि अधिकारी स्वास्थ्य खराब होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाएंगे तो 219 से अधिक सदस्य भड़क गए और चुनाव शीघ्र कराने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

स्थिति को देखते हुए तहसीलदार डॉ. अनिल गुप्ता मौके पर पहुंचे और सदस्यों को समझाइश दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रतिवेदन एसडीएम और कलेक्टर को भेजा जाएगा तथा जल्द ही चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

सदस्यों ने आरोप लगाया कि यह लगातार तीसरी बार है जब जानबूझकर चुनाव रोका गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही निर्वाचन नहीं कराया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन के दौरान मोतीलाल रैकवार, ननुआ रैकवार, धनी रैकवार, बिहारी रैकवार, प्रीतम रैकवार, जानकी रैकवार सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीतिक दबाव डाला जा रहा है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।