नवरात्रि में बड़ी बिजासन मंदिर तैयार, लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन होंगे सुगम
Badwani News: एबी रोड महाराष्ट्र सीमा पर सेंधवा से 16 किमी दूर बड़ी बिजासन माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि के अनुष्ठान सोमवार से शुरू होंगे। पहले दिन लगभग 20 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए आने की संभावना है, जबकि नौ दिनों में आठ लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दरबार में शीश नवाएंगे। मंदिर समिति और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
मंदिर परिसर में बने हॉल और ऊपर लगी रेलिंग से श्रद्धालु आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे। बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए लिफ्ट की सुविधा भी शुरू की गई है। इसके अलावा टीन शेड और पीने के पानी के लिए नए प्याऊ बनाए गए हैं, और 45 शौचालयों की व्यवस्था की गई है। मंदिर के बाहर दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था है। हाईवे पर पुलिस और रखरखाव करने वाली कंपनी ने बेरिकेडिंग की है।
मंदिर में माता पिंडी स्वरूप में विराजमान हैं। प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कर इसे विस्तार दिया गया है। परिसर में धर्मशाला और नया प्रसादालय बनाया गया है। साथ ही यहां श्रीराम मंदिर, हनुमानजी, भैरव बाबा और सात मातृदेवताओं के मंदिर भी हैं। नवरात्रि के दौरान प्रदेश सहित महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आएंगे। मंदिर में आकर्षक सज्जा और माता को स्वर्ण आभूषण पहनाने की व्यवस्था की गई है।
बड़ी बिजासन मंदिर में नौ कुंडीय शतचंडी महायज्ञ 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगा। 22 सितंबर सुबह 10 बजे घट स्थापना होगी। 23 सितंबर से रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक हवन होगा। महाअष्टमी पर 30 सितंबर को रात 9 बजे यज्ञ होगा और नवमी के दिन 1 अक्टूबर को सुबह 6 बजे पूर्णाहुति होगी।