Movie prime

बारिश और बिजली गिरने से शहर में बड़े पैमाने पर विद्युत व्यवधान, कई ट्रांसफार्मर हुए खराब

 

Burhanpur News: बुरहानपुर शहर में सोमवार शाम हुई तेज बारिश और आकाशीय बिजली के कारण शहर में विद्युत आपूर्ति में व्यापक व्यवधान उत्पन्न हुआ। बिजली के खंभे पर गिरी आकाशीय बिजली के कारण तीन ट्रांसफार्मर खराब हो गए और कई घरों में उपकरण जल गए। बिजली कटौती के कारण शहर के छह से अधिक वार्डों में आधी रात तक सप्लाई ठप रही। कुछ क्षेत्रों में बिजली रात ढाई बजे के बाद ही बहाल हो सकी।

बारिश और बिजली गिरने की घटना से डाकवाड़ी, न्यामतपुरा और हाईवे क्षेत्र के ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर जल गए। इससे आसपास के हिस्सों में भी बिजली सप्लाई बाधित हो गई। बस स्टैंड क्षेत्र में बिजली बंद होने से अंधेरा छा गया और स्ट्रीट लाइट भी कई घंटे तक नहीं जली।

खराब ट्रांसफार्मरों की पहचान कर उन्हें बदलने और लाइन शिफ्ट करने का काम मंगलवार को भी जारी रहा। डाकवाड़ी और न्यामतपुरा में ट्रांसफार्मर बदल दिए गए, जिससे धीरे-धीरे सप्लाई बहाल की जा सकी। हालांकि, वोल्टेज बढ़ने से कई घरों में उपकरणों को नुकसान पहुंचा।

शहर के विद्युत विभाग ने बताया कि बारिश और बिजली गिरने की यह घटना असामान्य रूप से तेज थी, जिससे बड़े पैमाने पर आपूर्ति बाधित हुई। विभाग की टीम ने फाल्ट वाले हिस्सों की मरम्मत कर सप्लाई बहाल करने के लिए रातभर मेहनत की।