Movie prime

MP के इस जिले में दुकान में लगी भीषण आग, 47 लाख का माल जलकर खाक

 

MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना शहर में शुक्रवार देर रात एक मोटर वाइंडिंग की दुकान में भीषण आग लग गई। यह घटना अंबेडकर तिराहा स्थित आगासौद रोड पर शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा ढाई टन कॉपर वायर, पीबीसी वायर, कूलर, पंखे, सबमर्सिबल पंप और लगभग 10 लाख रुपये के स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गए।

दुकान के मालिक रजनीश जैन ने चार महीने पहले फाइनेंस कंपनी से 27 लाख और बैंक से 20 लाख रुपये का कर्ज लेकर दुकान के लिए माल खरीदा था। यह सारा सामान आग की चपेट में आ गया। आग बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड को तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। पीछे खाली प्लॉट से दीवार तोड़कर भी आग बुझाने का प्रयास किया गया।

दुकान के बाजू में रहने वाले जयप्रकाश दीक्षित के मकान में भी गर्मी और धुएं के कारण नुकसान हुआ। घर में धुआं भर गया और फर्श इतना गर्म हो गया कि लोग डर के मारे किसी तरह घर से बाहर निकले।घटना की जानकारी मिलने पर विधायक निर्मला सप्रे मौके पर पहुंचीं और पीड़ित दुकानदार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का पंचनामा बनाया है और जांच के आदेश दिए हैं।