Movie prime

अमरपुर में नकाबपोशों ने मकान की दीवार तोड़कर की लाखों की चोरी

 

Tikamgarh News: बड़ागांव के पास ग्राम अमरपुर में सोमवार रात नकाबपोश बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी कर ली। बदमाशों ने रामगोपाल चतुर्वेदी के मकान की पीछे की खिड़की की दीवार तोड़कर घर में घुसकर नकदी और गहने चुरा लिए।

घटना के समय रामगोपाल ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गए थे। घर पर उनके भाई जमुना प्रसाद, पत्नी और बहू मौजूद थीं, जो रात में सो रहे थे। बदमाशों ने चुपचाप खिड़की की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी व पलंग पेटी से गहने व पैसे निकाल लिए।

सुबह उठने पर परिजनों ने कमरे में सामान बिखरा देखा, और चोरी का पता चला। बदमाश घर से सोने का मंगलसूत्र, दोहा, झुमकी, तीन अंगूठी, चांदी की पायलें और एक करधनी समेत करीब एक लाख रुपए की चीजें ले गए। साथ ही 10 हजार रुपये नकद भी चुराए गए।

मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।