MP News: मप्र के इस शहर में इंदौर की तर्ज पर बनेगी मार्केट, नगर निगम कराएगा निर्माण
MP News: मध्य प्रदेश के छोटे शहरों में भी अब इंदौर की तर्ज पर मार्केट बसाने का काम शुरू हो गया है। प्रदेश में इंदौर की 56 दुकानों की तर्ज पर मुरैना में 32 दुकानों की चौपाटी का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जाएगा। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। दुकानों के ऊपर 12 दफ्तरों के संचालन के लिए बड़े हॉल नीलाम किए जाएंगे। शहर के विकास की दिशा में नगर निगम की चाट दुकानों को इंदौर की तर्ज पर एक जगह लाना चाहती है। इसके लिए एमएस रोड से ज्ञानेश्वरी माता मंदिर के बीच की जगह को चुना गया है। गाड़ी अड्डा की दीवार से लगी जमीन पर चौपाटी के लिए 20 दुकानों का निर्माण कराया जाएगा।
दुकानों के ऊपर 12 हॉल निर्मित किए जाएंगे। चौपाटी पर पहुंचने वाले सैलानियों को वहां चाट खाने के बीच कोई व्यवधान नहीं आए उसके लिए नगर निगम चौपाटी क्षेत्र में एक साइड की सड़क को मुस्तकिल बंद कर देगी। 20 दुकानों की चौपाटी के लिए एक शानदार प्लेटफार्म बनेगा। सैलानियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी। फाउंटेन के साथ स्ट्रीट लाइन भी नए डिजायन में शोभायमान होगी। इस पहल के जरिए चौपाटी पर शहर में बिखरी चाट की दुकानों को एक स्थान पर लाया जाएगा। इस काम पर नगर निगम एक करोड़ रुपए व्यय करेगी।
पहली मंजिल के हॉल बनेंगे ऑफिसेस के लिए
निगम का कहना है पहली मंजिल के 12 हॉल सिर्फ बड़े ऑफिसेस के लिए आरक्षित रहेंगे। इस प्रोजेक्ट से ज्ञानेश्वरी माता मंदिर रोड पर भव्यता आएगी। हर गुरुवार चौपाटी गुलजार रहेगी क्योंकि मंदिर पर मेला लगता है
दत्तपुरा सब्जीमंडी को मिलेगा नया लुक
निगम के प्लान में दत्त्पुरा सब्जीमंडी को नया लुक देना शामिल है। सब्जी मंडी के चबूतरों को त तोड़कर एक र एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा। इसकी पहली मंजिल पर फ्लैट बनेंगे। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।
प्रशासकीय कार्यालय भी नया बनेगा
नगर निगम के नवीन प्रशासकीय कार्यालय के निर्माण का काम भी 2025 में शुरू कराया जाना है। इसके लिए सरकार से बजट मांगा गया है। खुद का अंशदान लगाने के लिए नगर निगम राठी हॉस्पीटल के सामने दुकानों का निर्माण भी कराएगी। दुकानों की नीलामी से होने वाली आय को नगर निगम के प्रशासकीय कार्यालय के निर्माण में व्यय किया जाएगा। नगर निगम इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए अपने तीन स्थानों पर चल रहे कार्यालयों को एक छत के नीचे शिफ्ट करेगी। अभी निगम का बड़ा कार्यालय कलेक्टर बंगले के सामने चल रहा है। निर्माण संबंधी कार्यालय जीवाजी क्लब वीआईपी रोड पर संचालित है। एक कार्यालय मंगलभवन में संचालित है। इससे आम आदमी को इधर से उधर जाना पड़ता है।