Movie prime

सड़क की कमियां बन रहीं हादसों की वजह, मैनिट टीम ने ब्लैक स्पॉट का किया निरीक्षण

 

Damoh News: जिले में कई ऐसे स्थान हैं जिन्हें ब्लैक स्पॉट और हॉट स्पॉट कहा जाता है, जहां लगातार हादसे हो रहे हैं। इन दुर्घटनाओं की वजह जानने और समाधान ढूंढने के लिए कलेक्टर द्वारा मैनिट भोपाल की टीम को बुलाया गया। टीम ने दो दिन जिले में रहकर शहर और उसके आसपास के 12 प्रमुख ब्लैक स्पॉट और हॉट स्पॉट का निरीक्षण किया।

रविवार को टीम ने तेंदूखेड़ा के नागबाबा, टावर से 27 मील चौराहा, गौरईया पुल से आईटीआई कॉलेज बम्होरी, तारादेही तिराहा से भौड़ी मंदिर, मावला पुल से नरगुंवा टेक, पंडा बाबा मंदिर के पास जैसे स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यातायात थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

इन स्थानों पर हादसों की वजह अलग-अलग पाई गईं। कहीं सड़क की चौड़ाई बहुत कम है, तो कहीं रोड मार्किंग नहीं है। कई जगह साइन बोर्ड तक नहीं लगे हैं। रहली चौराहा जैसे स्थानों पर रोशनी की कमी है, जिससे रात में सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते और दुर्घटनाएं हो जाती हैं।

मैनिट की टीम इन सभी स्थानों पर देखी गई खामियों की रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपेगी। इसके आधार पर संबंधित विभागों को सुधार कार्य करने के निर्देश दिए जाएंगे। सबसे अधिक हादसे महादेव घाट और मारा तिराहा जैसे दो हॉट स्पॉट पर दर्ज हुए हैं, जहां जल्द ही सुधार कार्य शुरू किया जाएगा।