Movie prime

मंदसौर में अब तक 8 इंच से ज्यादा बारिश, पिछले साल से दोगुनी

 

Mandsaur News: मंदसौर जिले में मानसून की रफ्तार बीते दो-तीन दिनों से कुछ धीमी जरूर हुई है, लेकिन अब तक औसत बारिश का आंकड़ा 8.14 इंच तक पहुंच गया है। यह पिछले साल की तुलना में दोगुना है। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में आगामी दिनों में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।

रविवार को जिले में आसमान हल्के बादलों से ढका रहा। दोपहर में कुछ समय के लिए धूप भी निकली। दिन का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जून में अच्छी बारिश होने के कारण जिले के जलस्रोतों में जलस्तर बढ़ा है। मंदसौर शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत कालाभाटा बांध का जलस्तर फिलहाल करीब 15 फीट है, हालांकि अभी लबालब होने में समय लगेगा।

जिले की औसत सालाना बारिश 33 इंच मानी जाती है, जिसके मुकाबले अब तक करीब 25 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। मंदसौर शहर में अब तक 12.5 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम बारिश कयामपुर क्षेत्र में 4.32 इंच रही है।मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है और 10 जुलाई तक अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश में इसका असर अधिक रहेगा, लेकिन मंदसौर सहित पश्चिमी क्षेत्रों में भी कई जगह अच्छी बारिश हो सकती है।