दिनदहाड़े बच्चे से सोने की बाली नोंचने की वारदात
Guna News: गुना शहर में दिनदहाड़े एक 9 साल के बच्चे से सोने की बाली नोंच ली गई। घटना के दौरान बच्चे के कान में चोट भी लग गई, जिससे वह दर्द में तड़प उठा। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना बच्चे के स्कूल के पास हुई, लेकिन आसपास कोई मदद नहीं कर सका।
जानकारी के अनुसार देव रजक (9) अपने दोस्त के यहां कॉपी लेने गया था। दोपहर लगभग 2.30 बजे वह अपने दोस्त के साथ लौट रहा था। इसी दौरान एक बदमाश ने उसे रोक लिया और बहाना बनाते हुए कहा कि उसके कान में कुछ कीड़ा फंसा हुआ है। जैसे ही उसने देव के कान की ओर हाथ बढ़ाया, देव ने बाली को बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने उसे पकड़कर बलपूर्वक बाली नोंच ली। इस कारण बच्चे के कान पर घाव भी हो गया।
घटना के बाद बच्चे के पिता को जानकारी दी गई। तुरंत पुलिस को भी सूचित किया गया और कोतवाली टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की योजना बना रही है।
यह वारदात लोगों में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर रही है। नागरिकों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदातें सुरक्षा की गंभीर चुनौती हैं। पुलिस ने भी चेतावनी दी है कि सभी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।