60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल
Chhatarpur News: छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने थुराटी रोड पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजू राजपूत, निवासी किशनपुरा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले से भी अवैध शराब से जुड़े कई मामले थाने में दर्ज हैं।
बीते दिन पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि थुराटी रोड के पास किशनपुरा तिराहे पर एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब लेकर खड़ा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक संदिग्ध व्यक्ति दो प्लास्टिक की केनों के साथ खड़ा मिला। पूछताछ और जांच में पाया गया कि दोनों केनों में कच्ची शराब भरी हुई थी, जिसकी मात्रा करीब 60 लीटर थी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर लवकुशनगर थाने लाया और आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।