Movie prime

हत्या के मामले में 8 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश बनी वजह

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले के जुंझार नगर थाना पुलिस ने तीन दिन पहले दिदवारा गांव में हुई हत्या के मामले में 8 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या 26 जुलाई को बड़ी बंधिया के पास हुई थी, जहां एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।

मृतक की पहचान दिदवारा निवासी रामआसरे उर्फ रमसा प्रजापति के रूप में हुई। हत्या का मामला दर्ज कर एसपी ने इसे गंभीर मानते हुए जांच टीम बनाई और आरोपी की गिरफ्तारी पर 8000 रुपए का इनाम घोषित किया।

पुलिस ने क्षेत्र में घूम रहे संदिग्धों की जानकारी जुटाई और मुखबिरों को सक्रिय किया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान पप्पू उर्फ अशोक अहिरवार के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी से हत्या में उपयोग की गई परवाई (हथियार) और बाइक भी बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।