फोन-पे का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर ले गया मोबाइल, पुलिस ने 12 घंटे में पकड़ा
Barwani News: खरगोन के राधावल्लभ मार्केट में एक मोबाइल दुकान से युवक ने 34,300 रुपए का मोबाइल ले लिया। उसने फोन-पे से पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाया था। दुकानदार को तुरंत राशि का मैसेज नहीं आया, लेकिन सर्वर समस्या समझकर उसने ध्यान नहीं दिया। शाम तक पेमेंट न मिलने पर दुकानदार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की और दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर आदलपुरा गोगावां निवासी जहीर मंसूरी (23) को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने पुराने ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट एडिट कर फर्जी पेमेंट दिखाया था।
उसके पास से मोबाइल के साथ एक पुराना लैपटॉप और मोफर्को डिवाइस भी जब्त किया गया, जो उसने कुछ दिन पहले वहीं की एक दुकान से चुराए थे। इनकी कीमत करीब 16,500 रुपए है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। साथ ही, पुलिस उस मोबाइल एप की जांच भी कर रही है जिससे स्क्रीनशॉट एडिट किया गया।