Movie prime

सोशल मीडिया पर हथियार की फोटो डालने वाला युवक गिरफ्तार, देशी कट्टा और कारतूस जब्त

 

Chhatarpur News:महाराजपुर थाना पुलिस ने सिमरधा रोड स्थित पार्क के पास से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। युवक ने सोशल मीडिया पर खुद की हथियार के साथ फोटो पोस्ट कर वायरल की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, पुलिस दोपहर के समय क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सिमरधा रोड पर एक संदिग्ध युवक के अवैध हथियार के साथ होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर 315 बोर का देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने युवक की पहचान हृदेश कुशवाहा निवासी गौरारी के रूप में की है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने यही हथियार लेकर सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की थी, जो तेजी से वायरल हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को यह हथियार कहां से और कैसे मिला।