Movie prime

रेल्वे कॉलोनी और विजय नगर में मलेरिया नियंत्रण जांच

 

Damoh  News: मलेरिया विभाग ने डेंगू व मलेरिया रोकथाम के तहत साप्ताहिक सर्वे और फॉगिंग अभियान चलाया। रेल्वे कॉलोनी (मागंज, वार्ड 6) के ब्रिज के नीचे 87 घरों का निरीक्षण किया गया, जिनमें 7 घरों में लार्वा पाया गया। कुल 274 कंटेनरों की जांच में 22 कंटेनरों में लार्वा मिला; 19 कंटेनर खाली करवाए गए और 3 में टीमोफॉस का छिड़काव किया गया। शाम के समय फॉगिंग भी की गई।

विजय नगर कॉलोनी में 106 घरों का निरीक्षण किया गया, जहां 2 घरों में लार्वा निकला। 343 कंटेनरों की जांच के दौरान 7 कंटेनरों में लार्वा मिला; 4 कंटेनर खाली करवाए गए और 3 घरों में टीमोफॉस डाला गया। प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा किया जा रहा है ताकि रोकथाम के कदम तेज किए जा सकें।

केरबना — बटियागढ़ मार्ग खतरनाक हालात में

केरबना से बटियागढ़ तक 22 किलोमीटर लंबे मार्ग पर सड़कों की हालत बदतर है। रास्ते में दर्जनों गड्ढे हैं जो दो से तीन फीट गहरे हैं और यात्रियों व वाहन चालकों के लिए जोखिम बने हुए हैं। वर्षा से पहले मरम्मत का दावा किया गया था, पर कार्य सतही रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना एक से दो वाहन चालकों के गिरने व घायल होने की घटनाएं हो रही हैं। यदि शीघ्र मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा हादसा होने की आशंका है। नगरपालिका और संबंधित विभागों से अनुरोध है कि तुरंत स्थायी मरम्मत, निरंतर निरीक्षण और सामुदायिक जागरूकता सुनिश्चित करें। तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएँ।