महाराष्ट्र के युवाओं ने जेसीबी से सुधार दी बुरहानपुर-अंकलेश्वर हाईवे की सड़क
Burhanpur News: बुरहानपुर-अंकलेश्वर हाईवे का मध्यप्रदेश हिस्सा कई सालों से खस्ताहाल था। बारिश के बाद सड़क की हालत और खराब हो गई थी। लोगों और जनप्रतिनिधियों के लगातार शिकायत करने के बावजूद रोड का कोई स्थायी सुधार नहीं हुआ। महाराष्ट्र के चोपड़ा के कुछ युवाओं ने बुधवार को जेसीबी लगाकर हाईवे के गड्डों में मिट्टी भर कर सड़क सुधार दी।
युवाओं का कहना है कि यह मार्ग गणपति प्रतिमाओं को महाराष्ट्र ले जाने के लिए इस्तेमाल होता है। खराब सड़क के कारण प्रतिमाओं को नुकसान होने का डर रहता था। उन्होंने अपने स्तर पर जेसीबी से गड्डों में चूरी डालकर रास्ता समतल किया, ताकि आवाजाही आसान हो सके। इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की, लेकिन प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी भी जताई।
प्रदेश में हाईवे की मरम्मत के लिए 8.65 किमी हिस्से पर सीमेंट-कांक्रीट सड़क निर्माण के लिए 54.13 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। इसके अलावा खराब हाईवे की मरम्मत के लिए 2 करोड़ 29 लाख रुपए भी स्वीकृत हुए। हालांकि बारिश के कारण कार्य रोक गया और रोड की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
सड़कों के धूल और कीचड़ से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश में सड़क डबरों में बदल जाती है और सूखे मौसम में धूल उड़ती है। लोग घरों और दुकानों के सामने प्लास्टिक के पर्दे लगा कर धूल से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
इंदौर-मुक्ताई नगर नेशनल हाईवे का निर्माण भी चल रहा है। जहां सड़क तैयार हो चुकी है, वहां आवाजाही आसान हुई है। लेकिन कच्चे हिस्सों पर रोजाना जाम लगने और धूल उड़ने की समस्या बनी हुई है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि 15 सितंबर के बाद निर्माण कार्य में और तेजी आएगी और अगले तीन महीनों में कई हिस्सों का काम पूरा हो जाएगा।
इस पूरे मामले से स्पष्ट है कि स्थानीय और पड़ोसी राज्य के लोग अपनी पहल से रोड सुधारने को मजबूर हैं, जबकि प्रशासन से अपेक्षित त्वरित कार्रवाई नहीं हो रही है।