Movie prime

मप्र को जल्द मिलेंगे तीन नए रेलवे ओवरब्रिज, दिसंबर तक दो का काम हो जाएगा पूरा, देखें अपडेट 

 

MP News: एमपी के सीहोर जिले में 2 साल पहले 82 करोड़ की लागत से तीन ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिली थी जिनमें से दो का निर्माण कार्य लगभग 80 परसेंट तक कर लिया गया है वहीं तीसरे का निर्माण का फाइल अभी ड्राइंग फाइल होने के चक्कर में पहली स्टेज पर लटका हुआ है।

 

 आपको बता दे भोपाल रतलाम रेलवे ट्रैक पर फाटक क्रमांक 104 हाउसिंग बोर्ड, फंदा फाटक क्रमांक 107 पर 19 महीने से लगातार काम चल रहा है, लेकिन तुमड़ा फाटक क्रमांक 108 का निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ है।

 

तुमड़ा ओवर ब्रिज की फाइल भेज दी गई है लेकिन अभी तक इसका फाइल फाइनल नहीं हो पाया है जिसकी वजह से काम अटका हुआ है। ट्रैक की ऊंचाई कितनी होगी इसका ड्राइंग फाइल तैयार हो जाए तो उसके बाद तत्काल काम भी शुरू हो जाएगा। आपको बता दे इस ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 29 करोड़ की लागत से किया जाएगा।

 इन दो जिलों को होगा बेहद फायदा

तुमड़ा पाठक पर अभी ट्रेन आता है तो दोनों गेट बंद हो जाते हैं इसके बाद गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। कई लोग तो अपनी जान जोखिम में डालकर पटरी आर पार करते हैं। इस ओवर ब्रिज के बन जाने से लगभग 20000 लोगों को फायदा होने वाला है।

 आपको बता दे की दो ओवर ब्रिज का काम 80% पूरा हो गया है वह दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य करने का आदेश एजेंसी को दिया गया है और कहा गया है कि जल्द से जल्द इसे पूरा किया जाए।

सीहोर-भोपाल की सीमा पर तूमड़ा फाटक क्रमांक 108 पर बनने वाले इस आरओबी का ठेका गुजरात की वीआरएस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया है। 700 मीटर के बनने वाले इस आरओबी में 56 मीटर रेलवे की जमीन आ रही है। इस जमीन में आरओबी का जितना निर्माण होगा उसका कार्य रेलवे कराएगा।