Movie prime

Madhya Pradesh weather alert: अगले 24 घंटो में मप्र में होगी ताबड़तोड़ बारिश, इन 29 जिलों में रेड अलर्ट जारी 

 

Madhya Pradesh weather alert: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के ऊपर से एक ट्रक लाइन गुजर रही है जिसकी वजह से साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से राज्य में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 24 घंटे में 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

 भारी बारिश होने से राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। ताबड़तोड़ बारिश होने के कारण राज्य में परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में कई जगहों पर पानी भर गया है जिसकी वजह से राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

नर्मदा नदी उफान पर है।नदी की पानी कई जिलों में घुस गया है जिसकी वजह से लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे जगह जाना पड़ा है। तूफानी बारिश के वजह से लगातार राज्य के लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है लेकिन अभी बारिश से राहत नहीं होने वाली है।

इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट 


मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए जो ताजा बुलेटिन जारी किया है उसमें 29 जिलो में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में अथिभारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं विदिशा, रायसेन, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर और दमोह जिलों में भारी बारिश की संभावना के कारण येलो अलर्ट जारी किया है।

उफान पर नदिया बाढ़ के हालत


बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश सीधी में हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण डिंडौरी और मंडला में नर्मदा नदी का रौद्र रूप नजर आ रहा है। श्योपुर में कूनो नदी में बाढ़ के कारण गांवों में पानी भर गया है और गांवों में फंसे लोगों को एनडीईआरएफ की टीम ने वोट से रेस्क्यू किया है।